Big,breaking:पंजाब, दिल्ली व चंडीगढ सहित कई हिस्सो मे हिली धरती
महसूस किये गये भूंकप के झटके, लोगो मे डर व दहशत का बना माहौल
चंडीगढ़, 11 सिंतबर (विश्ववार्ता): दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और जम्मू कश्मीर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों मेंभूकंप के झटके महसूस किए गए जिस कारण लोगो मे डर व दहशत का माहौल देखा गया।भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में था। अफगानिस्तान भी इन झटकों से हिला हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.8 दर्ज की गई। इस्लामाबाद और लाहौर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं।
पाकिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप आने के बाद दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में हल्के झटके महसूस किए गए। इस्लामाबाद और लाहौर में भी झटके महसूस किए गए। इस पर नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा, कि “आज दोपहर 12:58 बजे पाकिस्तान में रिक्टर स्केल पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया।
पाकिस्तान के मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि पाकिस्तान के समयानुसार दोपहर 12.28 बजे भूकंप का झटका आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.7 मापी गई। भूकंप का केंद्र पंजाब प्रांत के दक्षिण पश्चिम में डेरा गाजी खान क्षेत्र के पास 10 किलोमीटर की गहराई में था।
हालांकि अमेरिका भूगर्भ सव्रेक्षण ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई जिसका असर भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में महसूस किया गया। इस बीच भारत के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि पाकिस्तान में बुधवार दोपहर 12.58 बजे 5.8 तीव्रता का भूकंप आने के बाद दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में भी इसके झटके महसूस किए गए। बता दें कि बीते दो हफ्ते में दूसरी बार दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं