Punjab News: सडक से सफर करने वाले हो जाईये अलर्ट
इस जिले मे अगले सप्ताह से कटने शुरू हो जायेगें ई-चालान
फोन पर ही आ जायेगा मैसेज
चंडीगढ़, 29 अक्टूबर (सतीश कुमार पप्पी, विश्ववार्ता) पंजाब के मोहाली जिले मे सडक से गेडियां मारने वाले व टै्रेफिक नियमो की धज्जियां उडाने वाले , हुंडदंग करने वालो की अब खैर नही है क्योकि अब ट्रैफिक रूल्स तोडऩे वाले अब ट्रैफिक पुलिस को तीसरी आंख से नहीं बच पाएंगे। बता दें कि चंडीगढ़ को तरह मोहाली में इंस्टाल किए गए 400 हाई डेफिनेशन कैमरों से ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के नवंबर माह से चालान कटने शुरू हो जाएंगे। ट्रैफिक नियम तोडऩे पर चालान सीधा अनदेखी करने वाले के मोबाइल में मैसेज के जरिए पहुंच जाएगा।
इसके लिए पंजाब पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन (पीपीएचसी) ने औपचारिकता पूरी कर ली है। मोहाली के मुख्य सडक़ों पर कैमरे इंस्टाल कर दिए गए हैं। कुछ जगहों पर गमाडा द्वारा सडक़ों को चौड़ा करने का काम चल रहा है, इसलिए वहां कैमरे नहीं लग सके हैं।
400 कैमरे की निगरानी में शहर रहेगा मोहाली शहर बीपीएचसी टैक्नोसिस इंटीग्रेटेड साल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड मोहाली शहर में उक्त कैमरे लगा रही है। हाई रेज्योलूशन वाले करीब 400 कैमरे मोहाली में ट्रैफिक नियमों को तोडऩे वाले लोगों पर तुरंत नकेल कसने के लिए तैयार हैं। ये कैमरे रेड लाइट, जेब्रा क्रासिंग उल्लंघन के साथ ही तेज गति से वाहन चलाने पर खुद ही चालान काटकर लोगों के मोबाइल में मैसेज के जरिये भेज देंगे। जानकारी के अनुसार 22 पीटीजेड (पिन टिल्ट जूम) कैमरे, 104 एचडी (हाई डेफिनेशन) बुलेट कैमरे, 232 एएनपीआर (आटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर), 63 आरएलवीडी (रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन) कैमरों की मदद से पुलिस ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों पर नकेल कसेगी।