ANTF और पंजाब पुलिस ने हासिल की बड़ी सफलता
पंजाब डीजीपी ने टवीट कर दी जानकारी
चंडीगढ़, 13 सिंतबर (विश्ववार्ता) एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और पंजाब पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए यहां साहिबजादा अजित सिंह नगर (एसएएस) से मादक पदार्थों के तस्करों की मदद करने के आरोपी एक ड्रग इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी अवैध दवाइयों और मेडिकल स्टोर से जुड़े ड्रग तस्करी के कामों में मदद कर रहा था और ड्रग मनी को सफेद कर रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी जेल में बंद ड्रग तस्करों के संपर्क में था और बाहर उनके ड्रग नेटवर्क को मदद पहुंचाता था।
https://x.com/DGPPunjabPolice/status/1834427855306187121?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1834427855306187121%7Ctwgr%5Eb898b418c0f65a8c36c8601b828670a8f0eb5626%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fdainiksaveratimes.com%2Fbreaking-news%2Fpunjab-drug-inspector-involved-drug-smuggling-arrested-crores-rupees-recovered%2F