आवास योजना के तहत लाभ लेने के लिए लोग आवेदन पत्र नगर निगम कार्यालय में जमा कराएं – Dr. Akshita Gupta
चंडीगढ़, 13 मार्च (विश्व वार्ता) फगवाड़ा नगर निगम कमिश्नर डॉ. अक्षिता गुप्ता ने कहा है कि जरूरतमंद लोग प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत लाभ उठा सकते हैं, जिसके तहत मकान पक्का एवं नए निर्माण के लिए 2.50 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत लोग कच्चे मकानों, छप्परपोश छतों और खाली प्लाटों में निर्माण को पक्का करवाने का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य जरूरतमंदों को आवास उपलब्ध कराना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपना आवेदन दस्तावेजों सहित नगर निगम फगवाड़ा के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।