donald trump ने लागू किया पारस्परिक टैरिफ
भारत पर लगाया 26% टैरिफ
बोले- अब समृद्ध होने की बारी हमारी
चंडीगढ़, 3 अप्रैल (विश्व वार्ता) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के तमाम देशों के खिलाफ टैरिफ की घोषणा कर दी है। डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाया है। व्हाइट हाउस ने इस दिन को मुक्ति दिवस बताया है। राष्ट्रपति ने व्यापक टैरिफ की योजना की घोषणा करते हुए कहा कि हमारे देश को अन्य देशों द्वारा लूटा गया है। साथ ही कहा कि करदाताओं को 50 से अधिक वर्षों से लूटा जा रहा है, लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है। डोनाल्ड ट्रंप ने भाषण में कहा कि भारत के मामले में निर्णय लेना काफी मुश्किल रहा, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में यहां आए थे। वो मेरे अच्छे दोस्त हैं।
टैरिफ लागू होने पर मार्केट में गिरावट
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्रीय आर्थिक आपातकाल की घोषणा की। ट्रम्प के टैरिफ लगाने के फैसले के बाद गुरुवार को सुबह-सुबह अमेरिकी शेयर बाजार के साथ-साथ एशियाई बाजारों में भी भारी गिरावट आई। ट्रम्प द्वारा व्यापक वैश्विक टैरिफ की घोषणा के बाद जापान का बेंचमार्क निक्केई 225 सूचकांक गुरुवार को खुलने के तुरंत बाद कम से कम 4% गिर गया। ट्रम्प ने जापान पर 24% पारस्परिक कर लगाने की घोषणा की है। पारस्परिक टैरिफ लगाने से बढ़ते ट्रेड वॉर में तेजी आ सकती है और इसका असर वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भी देखने को मिल सकता है।