अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप और एलन मस्क के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
जानें सड़क पर क्यों उतरे हजारों लोग
चंडीगढ़, 6 अप्रैल (विश्व वार्ता)राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति कारोबारी एलन मस्क के विरोधियों ने शनिवार को देशभर में रैलियां निकालीं। इन रैलियों का मकसद कर्मचारियों की छंटनी, अर्थव्यवस्था, मानवाधिकार और अन्य मुद्दों पर सरकार के कदमों का विरोध करना था। दरअसल टैरिफ सहित ट्रंप की नीतियों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. हजारों प्रदर्शनकारी ने टैरिफ सहित कई कार्यकारी आदेशों के खिलाफ अपना विरोध जताने के लिए अमेरिका भर में इकट्ठा हुए।
सभी 50 राज्यों के साथ-साथ पड़ोसी कनाडा और मैक्सिको में भी प्रदर्शन आयोजित किए गए. आयोजकों के अनुसार, लगभग 150 कार्यकर्ता समूहों ने विरोध प्रदर्शनों में भाग लिया, जिसमें वाशिंगटन डीसी और राष्ट्रपति के फ्लोरिडा निवास के पास महत्वपूर्ण संख्या में लोग शामिल हुए. ‘हैंड्स ऑफ’ का नारा लगाते हुए भीड़ ट्रंप और सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के निदेशक एलन मस्क के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है।
‘हैंड्स ऑफ’ का मतलब होता है- ‘हमारे अधिकारों से दूर रहो’. इस नारे का मकसद यह जताना है कि प्रदर्शनकारी नहीं चाहते कि उनके अधिकारों पर किसी का नियंत्रण हो. ट्रम्प प्रशासन और DOGE के आलोचकों ने बजट कटौती और कर्मचारी बर्खास्तगी के माध्यम से संघीय सरकार के आकार को कम करने के प्रयासों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन आयोजित किए हैं।