राष्ट्रपति Donald trump आज टैरिफ को लेकर आक्रामक नियम की करेगें घोषणा
भारत समेत दुनिया पर क्या होगा असर
व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान
चंडीगढ़, 2 अप्रैल (विश्व वार्ता) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को टैरिफ की घोषणा करने वाले हैं। इसका असर भारत समेत दुनियाभर पर पड़ेगा। ट्रंप ने दावा किया कि उन्हें मिली सूचना के मुताबिक भारत बड़े स्तर पर अमेरिका पर लगाने वाले टैरिफ को घटाने जा रहा है। ट्रंप ने कहा, मैं पूछता हूं कि ऐसा बहुत पहले क्यों नहीं किया गया?
व्हाइट हाउस ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के बहुप्रतीक्षित टैरिफ कुछ लोगों की अपेक्षा से पहले ही लागू होने जा रहे हैं। पूर्व घोषणा के अनुसार दो अप्रैल देर रात या गुरुवार सुबह अमेरिका की तरफ से पारस्परिक शुल्क लागू कर दिए जाएंगे। इससे भारत के व्यापार पर पड़ने वाले असर को ध्यान में रखते हुए वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय अपनी रणनीति की घोषणा करेगा।
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलान किया था कि अमेरिका अलग-अलग देशों द्वारा लगाए जाने वाले टैरिफ के बराबर टैरिफ ही लगाएगा। दो अप्रैल को मुक्ति दिवस बताते आ रहे ट्रंप ने दावा किया था कि भारत अपने टैरिफ में काफी कमी करने जा रहा है।