आज शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में की गई गिरावट दर्ज
आज चंडीगढ़, 1 अप्रैल (विश्व वार्ता) अमेरिकी टैरिफ को लेकर अनिश्चितता के बीच आईटी शेयरों में गिरावट के चलते today शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 639.13 अंक गिरकर 76,775.79 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 180.25 अंक फिसलकर 23,339.10 पर आ गया।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक और मारुति के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही। वहीं, इंडसइंड बैंक के शेयर में करीब पांच फीसदी की तेजी रही।
पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स, नेस्ले और एनटीपीसी के शेयर भी लाभ में रहे। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे।