Rohtak district bar Association के लिए चुनाव के लिए आज नहीं होगा मतदान
चुनाव अधिकारी ने जारी की सूचना
चंडीगढ़, 28 फरवरी (विश्ववार्ता) रोहतक जिला बार एसोसिएशन के लिए चुनाव के लिए आज मतदान नहीं होगा। पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल ने वीरवार आधी रात को इस आशय का पत्र जारी किया है। चुनाव अधिकारी ने मतदान से तीन घंटे पहले सुबह पांच बजे इस आशय की सूचना सार्वजनिक की। उनका कहना है कि बार काउंसिल दोबारा मतदान की तिथि तय करेगी।
इस बार काउंसिल ने चुनाव को लेकर सख्त गाइड लाइन तय की हैं। नियमों का हवाला देकर चार सदस्यीय चुनाव कमेटी ने 3536 में से 1200 से ज्यादा वोट काट दी थी। बाद में आपत्ति दर्ज कराने पर कुछ वोट जोडऩे पर आंकड़ा 2325 तक पहुंचा। इसी बीच वीरवार सुबह चुनाव अधिकारी ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्णय के अनुसार ब्लक पेमेंट से जुड़ी कोई वोट मान्य नहीं होगी। ऐसे में जारी मतदाता सूची में 2288 वकीलों के नाम ही जारी किए। इससे कई नाराज वकील चुनाव अधिकारी से मिले और अपना विरोध जताया।