चंडीगढ़ में दिलजीत का शो आज
आने से पहले पढ ले पूरी खबर, चंडीगढ ट्रैफिक पुलिस ने जारी एडवाइजरी
कई रूट डायवर्ट
चंडीगढ़, 14 दिसंबर (विश्ववार्ता) चंडीगढ़ के सेक्टर-34 में ग्राउंड में आज पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का कार्यक्रम होने जा रहा है जिसे लेकर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की तरफ से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। सेक्टर-33/34 डिवाइडिंग रोड और सेक्टर-34 मार्केट के अंदरूनी रोड पर वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। कई रूट पर यातायात को डायवर्ट कर दिया गया है। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहीं, दिलजीत के लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सुरक्षा के लिए करीब 2500 पुलिसकर्मी सेक्टर-34 के आसपास और अन्य रूटों पर तैनात रहेंगे।
कार्यक्रम के दौरान शहर में किसी तरह की अव्यवस्था न बने इसके लिए चंडीगढ़ पुलिस और आयोजकों की ओर से तैनात की गई सुरक्षा एजेंसी ने शुक्रवार को रिहर्सल की। प्रदर्शनी ग्राउंड के चारों ओर बेरिकेड लगाकर नाकेबंदी कर दी गई है। डीजीपी की ओर से सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि सुरक्षा में तैनात कर्मचारी कोई लापरवाही न करें।
पुलिस की अपील
ट्रैफिक पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि बहुत जरूरी न हो तो पिकाडली चौक और न्यू लेबर चौक न जाएं। वहां पर वाहनों का भारी आवागमन रहेगा। इस कारण जाम का सामना करना पड़ सकता है।
यहां खड़े करें वाहन
मोहाली से आने वाले वाहन चालक सेक्टर-43 के दशहरा ग्राउंड, सेक्टर-34 में लक्ष्मी नारायण मंदिर के सामने खुला मैदान और सेक्टर-45 के दशहरा ग्राउंड में वाहन खड़ा करें।
ट्रिब्यून चौक की तरफ से आने वाले वाहन चालकों के लिए सेक्टर-29 का मंडी ग्राउंड निर्धारित।
टीपीटी लाइट प्वाइंट की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए सेक्टर-17 की मल्टीलेवल पार्किंग और अन्य पार्किंग निर्धारित।
पार्किंग तक पहुंचने के लिए शहर में क्यूआर कोड भी लगाए जाएंगे।