पंजाबी सुपरस्टार Diljit Dosanjh की फिल्म ‘पंजाब 95’ का टीजर आज होगा रिलीज
चंडीगढ़, 17 जनवरी (विश्ववार्ता) पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ, जिनका दिल-लुमिनाती टूर भारत और विश्व स्तर पर चर्चा का विषय रहा है, आज अपनी आगामी फिल्म ‘पंजाब ’95’ का टीज़र जारी करेंगे।
उल्लेखनीय है कि दिलजीत की फिल्म ‘पंजाब ’95’ मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित है।