PANJAB 95: दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘पंजाब 95’ नहीं होगी रिलीज
फिल्म मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित
चंडीगढ़, 21 जनवरी (विश्ववार्ता) पंजाबी अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘पंजाब 95’ अब 7 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज नहीं होगी। दिलजीत ने खुद इस बात की जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की है। यह फिल्म मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित है, जो पंजाब के तरनतारन जिले के थे।
दिलजीत दोसांझ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया- हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि फिल्म ‘पंजाब 95’ 7 फरवरी को रिलीज नहीं होगी, कुछ परिस्थितियों के कारण जो हमारे नियंत्रण से बाहर हैं।