Chandigarh में कॉन्सर्ट को लेकर DGP की हाई लेवल बैठक
Diljit Dosanjh का होगा शो
चंडीगढ़, 12 दिसंबर (विश्ववार्ता) मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों इंडिया टूर पर हैं। वह देश के कई शहरों में लाइव कॉन्सर्ट कर रहे हैं। शो को लेकर डीजीपी चंडीगढ़ ने हाई लेवल मीटिंग की। बैठक में एसएसपी कुंवरदीप कौर, एसपी सिटी, एसपी ट्रैफिक, एसपी क्राइम के अलावा सभी डीएसपी और एसएचओ शामिल हुए। दिलजीत दोसांझ अब तक दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, लखनऊ, इंदौर जैसे शहरों में कॉन्सर्ट को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं।
वहीं अब दिलजीत दोसांझ के चंडीगढ़ में 14 दिसंबर को होने वाले लाइव कॉन्सर्ट की खूब चर्चा हो रही है। दिलजीत दोसांझ का चंडीगढ़ कॉन्सर्ट सेक्टर 34 के ग्राउंड में होगा। दिलजीत के कॉन्सर्ट को लेकर चंडीगढ़ के युवाओं के साथ-साथ पंजाब-हरियाणा और आसपास के युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है।