पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के चंडीगढ मे कार्यक्रम को लेकर फिर हाईकोर्ट आज सुनवाई
बाल अधिकार आयोग की सख्त हिदायत
चंडीगढ़, 13 दिसंबर (विश्ववार्ता) पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के कल चंडीगढ मे होने वाले कार्यक्रम को लेकर एक बार फिर आज पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट मे सुनवाई होगी। इस मामले में दो दिन पहले ही कोर्ट ने याचिका दाखिल होने पर डीसी चंडीगढ़ को नोटिस जारी कर कार्यक्रम के प्रबंधों को लेकर जवाब देना था। लेकिन कोर्ट में प्रशासन या डीसी की ओर से कोई पेश नहीं हुआ और न ही कोई जवाब दाखिल किया गया। इस मामले में आज फिर से सुनवाई होगी और अगर आज भी जवाब नहीं आता तो याचिकाकर्ता कार्यक्रम पर स्टे लगाने की मांग करेगा।
क्या कॉन्सर्ट होगा या टलेगा?
हालांकि चंडीगढ़ प्रशासन ने कॉन्सर्ट के लिए व्यापक इंतजाम करने का दावा किया है। 1200 पुलिसकर्मियों के अलावा, 6 डीएसपी और 12 इंस्पेक्टर तैनात रहेंगे। ट्रैफिक रूट प्लान जारी कर दिया गया है, और आयोजन स्थल पर एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा।
कॉन्सर्ट को लेकर बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने शराब और हिंसा से जुड़े गाने न गाने का निर्देश दिया है। दिलजीत को खासतौर पर ‘पटियाला पैग’, ‘5 तारा’ और ‘केस’ जैसे गाने न गाने की चेतावनी दी गई है। साथ ही, छोटे बच्चों को मंच पर न बुलाने की भी सलाह दी गई है, क्योंकि तेज आवाज बच्चों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है।