Punjabi गायक दिलजीत दोसांझ ने CM भगवंत मान और उनके परिवार से की मुलाकात
टवीट कर लिखी यह बात
चंडीगढ़, 14 दिसंबर (विश्ववार्ता) Punjabi Singer और अभिनेता दिलजीत दोसांझ का आज चंडीगढ़ के सेक्टर- 34 स्थित प्रदर्शनी ग्राउंड में कॉन्सर्ट है। कॉन्सर्ट से पहले पंजाब CM भगंवत मान ने दिलजीत से मुलाकात की है। दिलजीत ने मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा की।
उन्होंने लिखा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से बहुत प्यार मिला। आज बड़े भाई ने छोटे भाई की तरह प्यार दिया। भगवंत मान के साथ उनके परिवार ने भी दिलजीत दोसांझ से मुलाकात की।
CM Mann ने ट्वीट (X) पर तस्वीरें सांझा कीं और लिखा, ”पंजाबी भाषा और गायकन को सरहदों से ऊपर उठाने वाले छोटे भाई दिलजीत दोसांझ से मिलकर बहुत खुशी और राहत मिली। भगवान पंजाब, पंजाबियत और पंजाबियों के नुमाइंदों और चौकीदारों को हमेशा उन्नति और खुशहाली में रखें। उन्होंने यह भी लिखा, ‘पंजाबी आ गए ओए, छा गए ओए!