Punchkula News: साइबर अपराधियों ने रिटायर्ड मेजर जनरल से ऐंठ लिए 82.27 लाख
चंडीगढ़, 1 मार्च (विश्ववार्ता) पंचकूला में साइबर ठगों ने के एक रिटायर्ड मेजर जनरल से 82.27 लाख रुपए ठग लिए। ठगों ने खुद को सीबीआई और साइबर सेल के अधिकारी बताकर फर्जी मामले में फंसाया और डिजिटल अरेस्ट करने की बात कही। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर 12 में रह रहे 79 वर्षीय सुरेंद्र कुमार एयरफोर्स से रिटायर्ड हैं। साइबर ठगों ने उनको डिजिटल अरेस्ट का खौफ दिखाकर 13 लाख 20 हजार रुपए ऐंठ लिए। सुरेंद्र कुमार ने बताया कि गत 13 जनवरी को उन्हें मोबाइल से कॉल आई। शख्स ने खुद को एयरटेल ऑफिस का कर्मचारी बता कर कहा कि आपका मोबाइल छह घंटे के लिए बंद हो जाएगा। इसके बाद उन्होंने एयरटेल हेल्पलाइन पर कॉल की, जिस पर उनकी कॉल ट्रांसफर हुई तब शख्स ने वह सीबीआई से बात कर रहा है।
आपका नाम नरेश गोयल के मनी लांड्रिंग केस से जुड़ा हुआ मामला है। आपके खाते में 56 लाख रुपए नरेश गोयल द्वारा डाले गए। आपके खिलाफ शिकायत दी गई है। यह सुन कर वह खौफ में आ गए। इसके बाद उन्होंने दो बार अपने बैंक खाते से 16 जनवरी को 6,50000 और 18 जनवरी को 6,70000 रुपए यूपीए से ट्रांसफर किए। फोन पर अज्ञात शख्स उन्हें बार बार समझौते करने और किसी से इस बारे में बात इनकार किया। जब उन्हें यकीन हो गया कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। उन्होंने साइबर पुलिस को सूचित किया।