Haryana में वोटिंग से ठीक पहले जेल से बाहर आएगा राम रहीम
पैरोल के लिए निर्वाचन आयोग ने लगाई 3 शर्तें
चंडीगढ़, 1 अक्तूबर (विश्ववार्ता) हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्तूबर को मतदान होना जिससे पहले प्रदेश की राजनीति पूरी तरह से गर्मागई है और इसी बीच हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की पैरोल को मंजूरी दे दी। हालांकि आयोग ने 3 शर्तें लगाई हैं।पैरोल मिलने के बाद राम रहीम उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बरनावा आश्रम में रहेगा. हालांकि आदर्श चुनाव आचार संहिता को देखते हुए आयोग ने पैरोल के लिए 3 शर्त लगाई हैं।
सूत्रों के अनुसार आयोग की ओर से प्रदेश सरकार को भेजे गए पत्र में पहली शर्त ये है कि राम रहीम जेल से बाहर आने के बाद हरियाणा में दौरा नहीं करेगा. इसके अलावा वो चुनाव के दौरान कोई भी राजनीतिक गतिविधि में भाग नहीं लेगा और सोशल मीडिया में चुनाव से संबंधित किसी गतिविधि में शामिल नहीं होगा।
निर्वाचन आयोग की ओर से ये भी कहा गया है कि अगर गुरमीत राम रहीम की ओर से शर्तों का उल्लंघन किया गया तो पैरोल रद्द कर दी जाएगी. गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी है जबकि 8 अक्टूबर को रिजल्ट आएगा. रोहतक के सुनारिया जेल में बंद राम रहीम का सिरसा, हिसार, अंबाला, कुरुक्षेत्र जिलों में खासा प्रभाव है. ऐसे में गुरमीत राम रहीम को इस समय पैरोल मिलना सवाल खड़े करता है।