Delhi University में आज होगा चुनाव
डीयू छात्र संघ चुनाव में अब ये छात्र भी डाल पाएंगे वोट
उम्मीदवारों की जीत-हार में बनेंगे निर्णायक
चंडीगढ़, 27 सिंतबर (विश्ववार्ता) देश के सबसे बड़े छात्र संघ चुनाव, जिसे राजनीति की पहली सीढ़ी कहा जाता है,दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) 2024-25 चुनाव के लिए कई दिनों से प्रचार में पसीना बहा रहे प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में बंद हो जाएगा।
दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनाव की मतगणना पर फिलहाल रोक लगा दी है। पूर्व शेड्यूल के अनुसार मतगणना 28 सितंबर को होनी थी। ऐसे में अभी मतगणना को लेकर संशय बना हुआ है। हर छात्र संगठन पूरी ताकत झोंक कर अपनी जीत के दावे कर रहा है। साथ ही, ये भी तय है कि जीतते ही कौन से बदलाव सबसे पहले लाएंगे।