Atishi ने ली दिल्ली की 17वीं मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ
दिल्ली की सबसे युवा मुख्यमंत्री बनीं Atishi
शपथ ग्रहण समारोह में केजरीवाल और सिसोदिया हुए शामिल
चंडीगढ़, 21 सिंतबर (विश्ववार्ता) इस वक्त की बडी खबर सामने आ रही है कि आतिशी ने दिल्ली की 17वीं मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। राजनिवास में उन्हें एलजी विनय सक्सेना ने शपथ दिलाई। शपथ के साथ ही आतिशी दिल्ली की सबसे युवा और तीसरी महिला मुख्यमंत्री बन गईं। उनसे पहले सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित CM रह चुकी हैं।
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने उन्हें सीएम पद की शपथ दिलाई है। उसके बाद सौरभ भारद्वाज ने मंत्री पद की शपथ ली है। इसके बाद विधायक गोपाल राय ने मंत्री पद की शपथ ली है।
शपथ ग्रहण समारोह में केजरीवाल और सिसोदिया शामिल हुए। 43 साल की आतिशी कालकाजी सीट से तीन बार की विधायक हैं। आतिशी दिल्ली की सबसे युवा CM होने का केजरीवाल का रिकॉर्ड भी तोड़ेंगी। आतिशी 43 साल की हैं, जबकि 2013 में पहली बार CM बनने के समय केजरीवाल 45 साल के थे।
विधानसभा में साबित करना होगा बहुमत
इसके अलावा, दिल्ली सरकार ने 26 और 27 सितंबर को दो दिवसीय विधानसभा सत्र बुलाने का निर्णय लिया है। इस सत्र के दौरान, आतिशी को बहुमत सिद्ध करना होगा, जो उनकी सरकार की स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण होगा।