Delhi-NCR में फिर लागू हुआ ग्रैप-3
राजधानी में इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध
चंडीगढ़, 4 जनवरी (विश्ववार्ता) दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति एक बार फिर बिगड़ने लगी है. इसको देखते हुए यहां ग्रैप-3 एक बार फिर लागू कर दिया है। इसके बाद दिल्ली-एनसीआर में कई तरह के पाबंदियां लागू रहेंगी। पिछले कुछ महीनों में ये दूसरा मौका है जब प्रदूषण के बिगड़ते हालात को देखते हुए ग्रैप 3 लागू करना पड़ा है।
दरअसल, शुक्रवार (3 जनवरी) को दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में इजाफा देखा गया. 24 घंटे का औसत एक्यूआई शाम चार बजे 371 तक पहुंच गया। इसके अलावा भारत मौसम विज्ञान विभाग और भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान के पूर्वानुमानों के अनुसार, प्रतिकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों के कारण वायु गुणवत्ता की स्थिति और खराब होने का अनुमान है, जिसके बाद स्थिति को और खराब होने से रोकने के लिए ग्रैप तीन लागू करने के निर्देश दिए गए।