आज दिल्ली सदन हंगामेदार होने के आसार
पास होगा दिल्ली नगर निगम का बजट
चंडीगढ़, 19 मार्च (विश्व वार्ता) दिल्ली नगर निगम का वर्ष 2024-25 का संशोधित तो 2025-26 का बजट अनुमान को आज पारित किया जाएगा। निगम सदन की विशेष बैठक नेता सदन मुकेश गोयल इस बजट को पारित कराएंगे। हालांकि, सत्तारुढ़ आप के पास इस समय बहुमत नहीं है जिसकी वजह से भाजपा उसे चुनौती दे सकती है। वह विभिन्न प्रस्ताव एवं संशोधन पर मतदान की मांग करके सत्ता पक्ष के प्रस्तावों को गिरा सकती है। इसमें हंगामा भी हो सकता है ।
इसके अलावा भाजपा ने एमसीडी में कई मदों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था, जबकि आप ने कुछ मदों में कटौती कर टैक्स छूट देने पर जोर दिया है। एमसीडी में किसी भी पार्टी के पास स्पष्ट बहुमत नहीं होने के कारण कांग्रेस पार्षदों की भूमिका अहम हो सकती है।
पिछले माह आप पार्षदों ने सदन में इन प्रस्तावों को पास किया था, लेकिन एमसीडी अधिकारियों ने इसे मानने से इंकार कर दिया था। इस संबंध में मुकेश गोयल का कहना है कि बजट में की गई घोषणाओं को लागू करना अधिकारियों की जिम्मेदारी होती है और वे इसे अमलीजामा पहनाने से इंकार नहीं कर सकते।