Delhi Mahila Samman और संजीवनी योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू
अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर निशाना
चंडीगढ़, 23 दिसंबर (विश्ववार्ता): राजधानी दिल्ली में आज से महिला सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो चुकी है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री आतिशी ने खुद रजिस्ट्रेशन कर इसकी शुरूआत की है। दिल्ली के किदवई नगर में आप नेता पहुंचे थे। वहीं कुछ दिनों पहले अरविंद केजरीवाल ने इस योजना को शुरू किए जाने का जिक्र किया था।
मुख्यमंत्री आतिशी के साथ पहुंचे केजरीवाल ने अपनी विधानसभा क्षेत्र नई दिल्ली के तहत आ रही इस कॉलोनी में महिलाओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया। इस दौरान केजरीवाल ने महिलाओं से योजना के बारे में भी बात की।
वहीं, महिलाएं भी केजरीवाल को अपने बीच पाकर गदगद दिखाई दीं। पंजीकरण कराने वाली वंदना प्रसाद, भावना शुक्ला सहित अन्य महिलाओं ने इस योजना को लेकर खुशी जाहिर की। भावना शुक्ला ने कहा कि पंजीकरण हो गया है तो पैसे भी आएंगे।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी झूठ बोल रही है. केवल गालियां देने का काम ये लोग कर रहे हैं. मैंने बिजली, पानी और बस फ्री किया. कहीं से भी पैसा का इंतजाम कर सभी वायदे पूरा करूंगा.