Delhi Assemnly Election : दिल्ली की सभी 70 सीटों पर मतदान हुआ शुरू
कुल इतने उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 1.55 मतदाता आज करेगें
सुरक्षा के कडे प्रबंध
चंडीगढ़, 5 फरवरी (विश्ववार्ता): दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग में कुछ ही घंटों का वक्त बचा है। आज 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला दिल्ली के 1.55 करोड़ वोटर करेंगे। ऐसे में मतदान के दिन सरकार ने दिल्ली में सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया है।
दिल्ली में वोटिंग का काउंटडाउन लास्ट फेज में है। आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। सभी 70 सीटों पर एक ही दिन में वोट डाले जाएंगे। यहां आम आदमी पार्टी और बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है। केजरीवाल ने प्रचार के अंतिम दिन हर दांव आजमाने की कोशिश की। ईवीएम कार्ड खेला, 55 सीटों पर जीत का दावा किया और महिला वोटर से सपोर्ट की अपील की। वहीं, बीजेपी अपने दो सहयोगी दलों के दम जीत का दम भर रही है और 27 साल बाद एक बार फिर दिल्ली की सत्ता में वापसी की बात कर रही है।
5 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी के लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करके लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत नई सरकार चुनेंगे। ऐसे में मतदान के दिन सरकार ने दिल्ली में सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया है ताकि हर किसी को बिना कोई रुकावट वोट करने का मौका मिल सके। कल सभी सरकारी और प्राइवेट सेक्टर ऑफिस में छुट्टी रहेगी। इसके अलावा दिल्ली में सभी बैंक और स्कूल भी आज बंद रहेंगे।
०००००००००