Delhi Election Results:दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आज
किसके सिर पर सजेगा दिल्ली का जात , फैसला आज
चंडीगढ़, 8 फरवरी (विश्ववार्ता) दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आज सुबह आठ बजे से मतों की गणना शुरू होगी। इस बार के चुनावी मैदान में 699 उम्मीदवार हैं। आम आदमी पार्टी जहां लगातार चौथी बार सत्ता में आने का दावा ठोक रही है वहीं बीजेपी 27 साल का सूखा खत्म होने का इंतजार कर रही है। इस बार कांग्रेस ने भी पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ा है। पिछले चुनाव में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा को आठ सीटें मिली थी वहीं कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था।
पांच फरवरी को करीब 13 हजार से अधिक पोलिंग बूथ पर मतदान हुआ। कुल मत प्रतिशत 60.54 फीसदी रहा। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी और अनुमान है कि दोपहर बाद स्थिति साफ हो जाएगी। उम्मीद है कि देर शाम तक सभी 70 विधानसभा सीटों के परिणाम घोषित हो जाएंगे। सभी ईवीएम को 11 जिलों में बनाए गए 70 स्ट्रांग रूम में रखा गया है, जहां लगभग 30 हजार पुलिसकर्मी उनकी सुरक्षा में तैनात हैं।