Delhi Election 2025: BJP की बड़ी बैठक आज
जेपी नड्डा लेंगे चुनाव तैयारियों का जायजा
चंडीगढ़, 9 जनवरी (विश्ववार्ता) भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पार्टी की दिल्ली इकाई की चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे पार्टी की आज दिल्ली चुनाव को लेकर बड़ी बैठक होगी। यह मीटिंग बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होगी. दिल्ली चुनाव प्रबंधन समिति की मीटिंग में जेपी नड्डा चुनाव तैयारियों का जायजा लेंगे।साथ ही वे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र भी देगें।
70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव 5 फरवरी को होंगे। वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी। भाजपा ने अब तक 70 में से 29 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी नेताओं ने कहा कि शेष 41 सीटों के लिए टिकटों की घोषणा इस सप्ताह के अंत तक होने की संभावना है।