दिल्ली विधानसभा सत्र मे जोरदार हंगामा
Delhi Assembly Session दो बजे तक के लिए स्थगित
चंडीगढ़, 3 मार्च (विश्ववार्ता) दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने हंगामा किया। जिसके बाद सदन को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 24 मार्च से शुरू हो रहा है। जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री ने की है। निश्चित रूप से भाजपा की सरकार दिल्ली के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हम बार-बार इस बात पर जोर दे रहे हैं कि जिस तरह से पिछले 10-11 वर्षों में दिल्ली का विकास अवरुद्ध हुआ है, उसे एक निश्चित दृष्टिकोण के साथ पुनः पटरी पर लाना बहुत जरूरी है।