Breaking New: Delhi Assembly में जोरदार हंगामा
आतिशी समेत आम आदमी पार्टी के सभी विधायको को सदन से किया बाहर
चंडीगढ़, 25 फरवरी (विश्ववार्ता)इस वक्त की बडी खबर सामने आ रही है कि दिल्ली विधानसभा के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही आप के विधायकों ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। उप राज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण के दौरान हंगामा करने के चलते नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत सभी 22 विधायकों को को स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने सस्पेंड कर दिया गया।
बता दें कि मार्शल को बुलाकर आप के विधायकों को सदन से बाहर कर दिया गया। आप नेताओं ने बाबा साहेब और भगत सिंह के फोटो हटाए जाने की वजह से नाराज होकर नारे लगा रहे थे, जिसके बाद उन्हें सदन से निलंबित कर दिया गया।
- CAG रिपोर्ट को सीएम रेखा गुप्ता के द्वारा पेश किया गया। इस रिपोर्ट के मुताबिक सरकार को तकरीबन 2002 करोड़ का नुकसान हुआ है।