Delhi Assembly Elections : BJP ने जारी किया संकल्प पत्र का दूसरा हिस्सा
छात्रों के लिए बड़ा ऐलान
चंडीगढ़, 21 जनवरी (विश्ववार्ता) दिल्ली चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी है। वहीं आज बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र का दूसरा हिस्सा जारी किया है, जिसमें उन्होंने दिल्ली के लोगों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस मौके पर AAP पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी सभी घोटालों की जांच कराएगी। इसके अलावा, बीजेपी ने छात्रों और ऑटो-टैक्सी चालकों के लिए भी कई महत्वपूर्ण ऐलान किए हैं। आइए जानें बीजेपी के संकल्प पत्र में किए गए प्रमुख ऐलान। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीजेपी जो कहती है, वह करके दिखाती है। उन्होंने दिल्ली के लोगों से वादा किया कि मोदी की गारंटी है कि दिल्ली में हर गारंटी पूरी होगी। इसके अलावा, बीजेपी ने AAP पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके घोटालों की जांच कराई जाएगी।
इसके साथ ही बीजेपी ने छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। पार्टी ने कहा कि दिल्ली में जरूरतमंदों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। इसके साथ ही, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को 15 हजार रुपये देने का वादा किया गया है। इसे छात्रों के हित में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।