Delhi Assembly Elections में हरियाणा सीएम सैनी सहित इन नेताओं को मिली बडी जिम्मेदारी
चंडीगढ़, 6 जनवरी (विश्ववार्ता) दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली का रण सजना शुरू हो गया है और सभी पार्टियां जोर अजमाईस मे लग गई है। इस बार दिल्ली के चुनाव में हरियाणा के भाजपा के नेता बड़ी भूमिका में होंगे। पार्टी ने अभी से आधा दर्जन नेताओं को अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी दे दी है। वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री व करनाल सांसद मनोहर लाल की भी भूमिका अहम होने वाली है।
पार्टी ने फिलहाल शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को जिम्मेदारी दे दी है। दो दिन पहले दिल्ली में हुई बैठक में ये सभी मौजूद थे। वहीं, हरियाणा के प्रभारी सतीश पूनिया को भी दिल्ली चुनाव में विशेष जिम्मेदारी दी गई है।
शिक्षा मंत्री ने बताया, उनकी हरी नगर, तिलक नगर, राजौरी गार्डन समेत पांच विधानसभा क्षेत्रों में ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने दावा किया कि इस बार हरियाणा की तरह दिल्ली में भी डबल इंजन की सरकार होगी। दिल्ली में न तो लोगों को पानी मिल रहा और न ही केंद्र की सुविधाओं का लाभ। हरियाणा की विकास गति को लोग देख रहे हैं और वे परिवर्तन चाहते हैं