Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कूदी BSP
बसपा ने 69 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान
जानिए किसे कहां से मिला टिकट
चंडीगढ़, 18 जनवरी (विश्ववार्ता) निर्वाचन आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को वोटों की गिनती की जाएगी। चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद, सभी प्रमुख राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। अब बसपा ने भी अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, जिससे दिल्ली चुनावी मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 69 उम्मीदवारों की सूची जारी की। बसपा की सूची के अनुसार नरेला से विरेन्द्र खत्री, बुराड़ी से गंगाराम, तिमारपुर से सुरेन्द्र पाल जाटव, आदर्श नगर से मो. अब्दुल जब्बार, बादली से रविन्द्र कुमार, रिठाला से मो. नियाज खान, बवाना से हीरालाल, मुंडका से सुमनलता सेरावत, किराड़ी से जुगवीर सिंह, सुलतानपुर माजरा से कुलवंत राणा, नांगलोई से मुकेश, मंगोलपुरी से मुकेश गौतम, रोहिणी से हरशद चड्ढा, शालीमार बाग से श्याम कुमार शर्मा, शकूरबस्ती से विजय कुमार को उम्मीदवार बनाया है। त्रिनगर से डॉ. पवन कुमार गर्ग, वजीरपुर से हीरालाल, मॉडल टाउन से चुन्नी लाल, सदर से शैल कुमारी, चांदनी चौक से कालीचरण, मटिया महल से तेजराम, बल्लीमारां से सोनू कुमार, करोलबाग से रणजीत कुमार गंगवाल, पटेल नगर से रामावतार भारती, मोती नगर से अविनाश गुप्ता, मादीपुर से रूप सिंह अहिरवार, राजौरी गॉर्डन से शशिप्रभा, हरीनगर से बिंदु कुमार, तिलक नगर से अशोक कुमार गौतम, जनकपुरी से रविप्रताप राव, विकासपुरी से कृष्णा ठाकुर, उत्तम नगर से मनीराम, द्वारका से प्रदीप मौर्या को टिकट दिया गया है। –