दिल्ली में केजरीवाल हुए किराएदारों पर मेहरबान
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर दिया ये बड़ा ऐलान
चंडीगढ़, 18 जनवरी (विश्ववार्ता) आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बोला है कि अगर दिल्ली में आप की सरकार बनती है तो किराएदारों को फ्री बिजली और पानी दिया जाएगा। यह बात उन्होंने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही है। बीजेपी नेता परवेश वर्मा द्वारा अरविंद केजरीवाल के नामांकन पर उठाए गए सवालों पर भी केजरीवाल ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि सब कुछ ठीक था। बीजेपी ये सब करती रहती है।”