Delhi Assembly Election के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू
राजधानी में राजनीतिक गतिविधियां तेज
इस तारिख को होगा मतदान
चंडीगढ़, 10 जनवरी (विश्ववार्ता) : दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और अन्य पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए जोरदार प्रचार कर रही हैं। इसके साथ ही आज से प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों से सभी प्रक्रियाएं निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी करने की अपील की है।
आपको बता दें कि दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी। जबकि परिणाम 8 फरवरी को घोषित किये जायेंगे। दिल्ली विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी को होगी। उम्मीदवार के पास अपना नाम वापस लेने के लिए 20 जनवरी तक का समय है।