Delhi Assembly Election के लिए मतगणना शुरू
कुछ देर में आएंगे रुझान
चंडीगढ़, 8 फरवरी (विश्ववार्ता)दिल्ली विधानसभा चुनाव की काउंटिंग शुरू हो गई है। सबसे पहले बैलट पेपर की गिनती की जा रही है। 5 फरवरी को 70 सीटों पर 60.54% मतदान हुआ था।। दिल्ली के 11 जिलों में 19 काउंटिंग केंद्र बनाए गए है। दोपहर तक साफ़ हो जाएगा की इस बार दिल्ली किसके लिए दूर है और दिल्ली वासियों ने किसको जीत का ताज पहनाया है।