delhi assembly election: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची
प्रियंका गांधी समेत ये दिग्गज भरेंगे चुनावी हुंकार
पंजाब के ये नेता लिस्ट मे हुए शामिल
चंडीगढ़, 19 जनवरी (विश्ववार्ता) दिल्ली की सत्ता में वापसी करने कांग्रेस ने कमर कस ली है. पार्टी ने दिल्ली चुनाव के लिए शनिवार शाम अपने स्टार प्रचारकों को लिस्ट जारी की । इसमें पंजाब से तीन वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को शामिल किया गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस की ओर से शनिवार को जारी की सूची में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान व सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और भुलत्थ के विधायक और अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के अध्यक्ष सुखपाल सिंह खैरा को शामिल किया गया है।
आपको बताते चलें कि दिल्ली चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने जनता को लुभावने वादे किए हैं. बीजेपी ने दस बड़े वादे दिल्ली की जनता के साथ किए हैं. तमाम राजनीतिक पार्टियों ने सबसे ज्यादा महिलाओं के हक में घोषणाएं की है. कांग्रेस और बीजेपी ने अपने-अपने घोषणा पत्रों में महिलाओं को 2500 रुपये महीना देने की बात कही है. जबकि आम आदमी पार्टी ने 2100 रुपये महिलाओं को देने का वादा किया है. बहरहाल जनता किसके वादों से प्रभावित होती है और सत्ता का ताज किसके सर रखती है, ये 8 फरवरी को साफ हो जाएगा.