Punjab के इस जिले की पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाया बडा अभियान
अवैध हथियार के गिरोह का किया पर्दाफाश
चंडीगढ़, 13 सितंबर (विश्ववार्ता) पंजाब के लुधियाना जिले मे कुलदीप सिंह चहल, आईपीएस पुलिस कमिश्नर, लुधियाना के निर्देशन में नशे के खिलाफ अभियान चलाया गया और जसकरण सिंह तेजा डीसीपी/आईएनवी/आईक्यूआर, अमनदीप सिंह बराड़ एडीसीपी/आईएनवी. पवनजीत पीपीएस एसीपी/आईएनवी-जेड के नेतृत्व में, प्रभारी अपराध शाखा-0 और प्रभारी-अपराध शाखा-03 लुधियाना ने अवैध हथियार रखने वाले गिरोह के 01 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
इसके अलावा जसकरण सिंह तेजा डीसीपी/आईएनवी/एचक्यूआर ने बताया कि प्रभारी क्राइम ब्रांच 01 और प्रभारी क्राइम ब्रांच-03 लुधियाना के साथ गैंगस्टर सागर न्यूटन पुत्र जेम्स पाल निवासी फ्लैट नंबर 12, न्यू प्रेम पुलिस पार्टी के नगर बैक साइड रोज गार्डन लुधियाना केस नंबर 35 दिनांक 07-04-2024 ए/पी 307,324,452,427,148,149 आईपीसी अतिरिक्त अपराध 302 आईपीसी थाना दुगरी लुधियाना में गिरफ्तार किया गया। उसे माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया। वहीं पुलिस ने 01 पिस्टल .32 बोर 02 राउंड .32 बोर और 01 देसी कट्टा 12 बोर और 02 राउंड 12 बोर का बरामद किया गया।