पूर्व केंद्रीय मंत्री Harsimrat Kaur Badal दरबार साहिब में हुई नतमस्तक
चंडीगढ़, 27 मार्च (विश्व वार्ता) बादल परिवार द्वारा पिछले काफी समय से करवाए जा रहे श्री अखंड पाठ साहिब की श्रृंखला के अंतर्गत अखंड पाठ साहिब के भोग तथा नए अखंड पाठ साहिब के उद्घाटन अवसर पर हरसिमरत कौर बादल आज दरबार साहिब मे नतमस्तक हुई।
इस दौरान हरसिमरत कौर बादल ने श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले तथा बादल परिवार द्वारा लंबे समय से चल रही श्री अखंड पाठ साहिब की श्रृंखला के तहत नए अखंड पाठ साहिब मे सभी की खुशहाली के लिए प्रार्थना की और अपनी श्रद्धा व्यक्त की। इस बीच जब पत्रकारों ने हरसिमरत कौर बादल से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया।