BREAKING NEWS : : केंद्र सरकार के साथ किसानों की बैठक संपन्न
22 फरवरी को फिर केंद्र सरकार के साथ होगी किसानों की बैठक
जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टरों की टीम एंबुलेंस से चंडीगढ़ रवाना
चंडीगढ़, 14 फरवरी (विश्व वार्ता) ब्रेकिंग न्यूज़: फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य और किसानों की अन्य मांगों को लेकर आज यहां केंद्र सरकार की टीम के साथ किसान संगठनों की बैठक संपन्न हो गई। किसान आंदोलन के प्रमुख नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस से चंडीगढ़ ले जाया गया। उनके साथ डॉक्टरों की एक टीम भी मौजूद है, जो लगातार उनकी सेहत पर नजर रख रही है।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार और आंदोलनकारी किसानों के प्रतिनिधिमंडल के बीच पांचवें दौर की बैठक आज यानी शुक्रवार को चंडीगढ़ में हुई। बैठक में 28 किसान नेता शामिल हुए। यह बैठक लगभग साढ़े तीन घंटे तक चली। इस बैठक में केंद्रीय टीम का नेतृत्व केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी ने किया, जबकि दो किसान मंचों किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) का नेतृत्व सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह दल्लेवाल ने किया। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल के स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त की।
बैठक की जानकारी देते हुए जगजीत सिंह दल्लेवाल ने बताया कि केंद्र सरकार के साथ बैठक अच्छे माहौल में हुई। दल्लेवाल ने कहा कि सरकार ने हमारी सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना है और उम्मीद है कि अगली बैठक में सरकार हमारी मांगों पर विचार करेगी। अब अगली बैठक 22 फरवरी को होगी। 22 तारीख को होने वाली बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने वाला कानून बनाने तथा अन्य मांगों को लेकर किसान 13 फरवरी से हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं। इस आंदोलन के मद्देनजर 81 दिनों से खनौरी बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठे जगजीत सिंह दल्लेवाल आज इस बैठक में शामिल होने के लिए एंबुलेंस से चंडीगढ़ पहुंचे। आपको बता दें कि इस बैठक में केंद्र की ओर से केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रहलाद जोशी मौजूद थे, जबकि पंजाब सरकार की ओर से कृषि मंत्री गुरमीत खुड्डियां और मंत्री लाल चंद कटारूचक मौजूद थे।