जगजीत सिंह दल्लेवाल का आमरण अनशन 49वें दिन में प्रवेश
हालत गंभीर
किसानों से विरोध जारी रखने की अपील
चंडीगढ़, 13 जनवरी (विश्ववार्ता)फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल का खनौरी बॉर्डर पर अनशन जारी है। उनका आमरण अनशन आज 49वें दिन में प्रवेश कर गया है। दल्लेवाल की हालत गंभीर है। डॉक्टरों ने बताया है कि अब दल्लेवाल की हड्डियां सिकुड़ने लगी हैं, जो चिंताजनक स्थिति है।
इस आंदोलन को लेकर आज पटियाला के पातरां में एक बैठक होने जा रही है। इसमें हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी मोर्चों पर डटे किसान नेता और संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के नेता शामिल होंगे। बैठक में किसान आंदोलन को एसकेएम के समर्थन पर चर्चा होगी।
पंजाब के अन्य किसान नेताओं ने पहले ही चेतावनी दी थी कि यदि डल्लेवाल के साथ कुछ अनहोनी होती है, तो केंद्र सरकार स्थिति संभाल नहीं पाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, डल्लेवाल ने अपने करीबी सहयोगी काका सिंह कोटरा को संदेश भेजा है कि उनकी मृत्यु के बाद उनके शरीर को प्रदर्शन स्थल पर रखा जाए और एक अन्य नेता बिना भोजन के अनशन पर बैठे.