कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक आज
टिकटों को लेकर मचे घमासान के बीच दीपक बाबरिया का आया बड़ा बयान
चंडीगढ़, 2 सिंतबर (विश्ववार्ता) हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां एक्टिव नजर आ रही हैं. वहीं, कांग्रेस ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है. पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट अभी तक जारी नहीं की है. लेकिन करीब 40 सीटों के लिए नामों के पैनल बनाए गए हैं. जिसको लेकर आज, सोमवार को शाम 4 बजे कांग्रेस बैठक करेगी. बैठक में इन नामों को अखिल भारतीय कांग्रेस समिति में कांग्रेस इलेक्शन कमेटी के सामने रखा जाएगा।
आज शाम 4 बजे दिल्ली में होने वाली बैठक पर जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि चुनाव समिति की बैठक के बाद मंगलवार को कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि ज्यादातर विधायकों को टिकट दिया जा रहा है. कई विधायकों की टिकट कट भी सकती है. साथ ही उन्होंने बताया कि सभी सीटों के पैनल बना लिए गए हैं. काफी सीटों पर सिंगल नाम पैनल है, काफी सीटों पर दो-दो के नाम के पैनल है. कई सीटों पर कई नाम है।
हरियाणा कांग्रेस में टिकटों को लेकर मचे घमासान के बीच कांग्रेस मंगलवार तक सूची जारी कर सकती है। इस सूची में 35 से 40 प्रत्याशी होंगे। इनमें से अधिकतर मौजूदा कांग्रेस विधायक, दिग्गज नेता या उनके परिवारों के सदस्य हैं। इसके बाद शेष नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
हरियाणा कांग्रेस में टिकटों को लेकर मचे घमासान के बीच दीपक बाबरिया का बड़ा बयान आया है। प्रभारी बाबरिया के मुताबिक इंतजार खत्म होने वाला है, उन्होंने कहा कि परसों कांग्रेस की पहली लिस्ट आ जाएगी। पत्रकारों से रूबरू हुए दीपक बाबरिया ने बताया कि हरियाणा की सभी 90 की 90 सीटों पर पैनल बना लिए गए हैं। कई सीटों पर सिंगल नाम पैनल है तो वहीं काफी सीटों पर दो-दो नाम के पैनल बनाए गए हैं। इसके अलावा कुछ सीटें ऐसी भी हैं जहां कई नाम है।
आगे हरियाणा कांग्रेस प्रभारी ने बताया कि कल यानि सोमवार को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। इसके बाद फाइनल उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की जाएगी। वहीं इससे पहले कांग्रेस पार्टी में टिकट बंटवारे में सीटिंग और गेटिंग फॉर्मूले को खत्म का करने का फैसला लिया गया था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। बाबरिया ने बताया कि ज्यादातर विधायकों को टिकट दिया जा रहा है, हालांकि कुछ विधायकों का टिकट कटेगा।