बदलते मौसम में इंफेक्शन
इस मौसम में निमोनिया व सर्दी-जुकाम से बचाव जरूरी
निमोनिया के लक्षण
चंडीगढ़, 8 फरवरी (विश्ववार्ता) निमोनिया एक घातक बीमारी है। इससे बचे रहना बहुत जरूरी है। लेकिन, बदलते मौसम में अक्सर लोग निमोनिया का शिकार हो जाते हैं। निमोनिया खासकर उन लोगों को होता है, जिनके लंग्स कमजोर होते हैं या फिर जिन्हें लंग्स में इंफेक्शन होता है। मेयोक्लिनिक के अनुसार, “निमोनिया एक संक्रमण है, जो एक या दोनों लंग्स में हो सकता है। कई बार लंग्स में पस भर जाती है, जिस वजह से मरीज को खांसी, बुखार, ठंड लगना और सांस लेने में कठिनाई आती है। बैक्टीरिया, वायरस और फंगाई की वजह से निमोनिया जैसी घातक बीमारी होती है।” लेकिन क्या आप जानते हैं कि कभी-कभी कुछ गलत आदतें या आपकी गलतियां भी निमोनिया का कारण बन सकती हैं।
निमोनिया के लक्षण उसके स्तर के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं। हालांकि, इसके लक्षणों को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। निमोनिया के कुछ लक्षण इस प्रकार हैं-
खांसते या सांस लेते वक्त सीने में दर्द होना
खांसने के दौरान कफ निकलना
बहुत ज्यादा थकान महसूस करना
बुखार, पसीना और कंपकंपी वाली ठंड लगना
मतली, उल्टी या दस्त होना
सांस लेने में कठिनाई महसूस होना