Haryana CM नायब सिंह सैनी ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात
कई अहम मुद्दों पर हुईं चर्चा
चंडीगढ़, 28 फरवरी (विश्ववार्ता)हरियाणा में निकाय चुनाव के बीच सीएम नायब सैनी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बुलाये जाने पर सीएम सैनी दिल्ली पहुंचे थे। इस मुलाक़ात के दौरान पीएम ने सीएम सैनी से हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर विस्तृत जानकारी ली। उनसे चुनावी फीडबैक लिया। इसके साथ ही हरियाणा के तमाम अहम मुद्दों के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास परियोजनाओं को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच गहन बातचीत हुई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात के बाद सीएम सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि, ”पीएम मोदी ने बुलाया था। आज सुबह मिलकर के आया हूं। हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने पूरा फीडबैक लिया है। मैंने उनसे कहा है कि, उनका आशीर्वाद है। उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस को “0” पर आउट कर दिया। हरियाणा में भी कांग्रेस “0” पर आउट होगी! मैं उन्हें फीडबैक देकर आया हूं कि हरियाणा प्रदेश की जनता-जनार्दन डबल इंजन में एक और इंजन लगाकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने जा रही है। प्रदेश में भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी।”
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि, विश्व के सबसे लोकप्रिय जननेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणवियों से प्रेम और लगाव अद्भुत है। पीएम के मार्गदर्शन में “सबका साथ-सबका विकास” के मंत्र के साथ विकसित भारत के विजन को साकार करने के लिए हरियाणा प्रदेश नॉन-स्टॉप प्रगति और प्रसार करके अपनी अहम भूमिका निभाता रहेगा।