Haryana News: पेपर लीक मामले में CM सैनी का एक्शन
4 DSPऔर 25 पुलिसकर्मियों को किया गया सस्पेंड
चंडीगढ़, 2 मार्च (विश्ववार्ता) 12वीं बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई की गयी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर 4 डीएसपी सहित 25 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। मामला हरियाणा का है, जहां 12वीं बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक हो गया था।
इस मामले में अभी तक दोषी पाए गए 25 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए गए हैं, जिसमें चार डीएसपी और तीन एसएचओ शामिल है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जो आज यहां पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे ने बताया कि इसके अतिरिक्त सरकारी स्कूलों के चार परीक्षा निरीक्षक (इनविजीलेटर) और प्राइवेट स्कूल की एक परीक्षा निरीक्षक (इनविजीलेटर) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
साथ ही, सरकारी स्कूल के चारों परीक्षा निरीक्षकों (इनविजीलेटर) को निलंबित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, दो सेंटर सुपरवाइजर को भी निलंबित किया गया है। इन मामलों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर नकल करवाने अथवा पेपर परीक्षा केंद्र से बाहर निकालने के आरोप में अभी तक चार बाहरी व्यक्तियों और आठ विद्यार्थियों पर भी एफआईआर दर्ज की गई है। इस अवसर पर सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक के. मकरंद पांडुरंग और मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय भी उपस्थित थे।