Breaking News : मुख्यमंत्री भगवंत मान की सेहत पर बड़ा अपडेट आया सामने
पढ़ें मुख्यमंत्री के करीबियों ने क्या कहा
चंडीगढ़, 18 सिंतबर (विश्ववार्ता) Breaking News : पंजाब के सीएम भगवंत मान पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर महज अफवाह है जिसे सीएम भगवंत मान के करीबी सूत्रों ने विरोधियों द्वारा फैलाया गया झूठ करार दिया है।
बता दें कि सीएम मान की तबीयत मंगलवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर अचानक बिगड़ गई थी. इसके बाद चर्चा शुरू हो गई कि उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर विमान से उतरे ही थे कि उनकी तबीयत बिगड़ गई। मिली जानकारी के मुताबिक भगवंत मान जैसे ही चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उतरे तो उनका संतुलन बिगड़ गया. इसके बाद मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्डों ने उसे पकड़ लिया और कुछ देर के लिए कुर्सी पर बैठाया.
लेकिन अब पंजाब के सीएम भगवंत मान के करीबी सूत्रों का कहना है कि सीएम मान पूरी तरह से ठीक और स्वस्थ हैं.
बता दें कि केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद सीएम मान 13 सितंबर को दिल्ली गए थे. तब से वह दिल्ली में रह रहे थे. वह पार्टी की मैराथन बैठकों और अन्य कार्यक्रमों में भी भाग ले रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, चंडीगढ़ में उन्हें ड्रिप लगाई गई और डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दवाएं भी दीं। इसके बाद उन्हें दिल्ली ले जाया गया. आज उन्हें किसी तरह दिल्ली वापस जाना पड़ा, क्योंकि उन्हें दिल्ली में पार्टी की एक बैठक में शामिल होना था।