लोहड़ी के अवसर पर CM मान कुछ ही देर मे पंजाब वासियों को देगें बडी सौगात
बताया जा रहा है कि सी.एम. मान आज पटियाला पटियाला पहुंच कर दुनिया के एकमात्र सिख महल के पैलेस होटल रणबास द पैलेस का इनॉग्रेशन करेंगे। सी.एम. मान के नेतृत्व में पटियाला के किला मुबारक में बना होटल आज लोगों को समर्पित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उक्त पैलेस होटल को तैयार किया गया है और आने वाले दिनों में यह होटल डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए लोगों का पसंदीदा स्थल बनने वाला है।
-ऐसे हुआ था किले का निर्माण
किला मुबारक का निर्माण सबसे पहले पटियाला राजवंश के संस्थापक सिद्धू जाट शक बाबा आला सिंह ने 1763 में कच्ची गढ़ी (मिट्टी के किले) के तौर पर करवाया था। बाद में इसे पक्की ईंटों से बनाया गया। कहा जाता है कि 1763 में बना मूल किला पटियाला में गवर्नर हुसैन खान द्वारा बनवाए गए पहले से मौजूद मुगल किले का विस्तार था। किले का अंदरूनी हिस्सा, जिसे किला अंदरून के नाम से जाना जाता है, महाराजा अमर सिंह ने बनवाया था।