बठिंडा में बीते दिन हुए बस हादसे को लेकर CM भगवंत ने की बड़ी घोषणा
टवीट कर कहा सुख-दुख में सरकार साथ
चंडीगढ़, 29 दिसंबर (विश्ववार्ता) पंजाब के बठिंडा जिले मे हुए बस हादसे को लेकर सीएम भगवंत मान ने गहरा दुख व्यक्त किया है और हादसे का शिकार हुए यात्रियों के लिए मुआवजे के घोषण की है। उन्होंने ने हादसे में जाने गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 3-3 लाख व घायलों को इलाज मुफ्त करवाने की बात कही है।
CM भगवंत मान ने ट्वीट कर लिखा बीते दिनों बठिंडा के तलवंडी साबो रोड पर स्थित लसाड़ा नाले में एक निजी बस हादसाग्रस्त हो गई थी। पंजाब सरकार द्वारा हादसे के दौरान अपनी जानें गंवा चुके यात्रियों के परिवारों को 3-3 लाख रुपये सहायता राशि दी जाएगी और घायल हुए यात्रियों का पूरा इलाज मुफ्त करवाया जाएगा।” हमारी सरकार राज्य के लोगों के हर सुख-दुख में उनके साथ खड़ी है।
आपको बता दें कि गत दिन जिला बठिंडा में एक निजी कंपनी की बस नाले में गिर गई। बठिंडा में जीवन सिंह वाला और कोट शमीर के बीच यात्रियों से भरी एक निजी बस नाले में गिर गई थी। इस दौरान 8 लोगों की मौत हो गई व 35 के करीब लोग घायल हो गए। ये भी बतां दे कि घायलों को तुरन्त तलवंडी साबो अस्पताल में भर्ती करवाया गया और कईयों का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है।