तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद हनुमानजी के मंदिर पहुंचे CM Arvind,kejriwal
दिल्ली मंत्री आतिशी समेत कई अन्य नेता भी रहे मौजूद
चंडीगढ़, 14 सिंतबर (विश्ववार्ता) तिहाड़ जेल से रिहा होने के एक दिन बाद आज शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कनॉट प्लेस में बने हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने भगवान के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ पत्नी सुनीता केजरीवाल समेत पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली की जल मंत्री आतिशी समेत आप पार्टी के कई अन्य नेता भी मौजूद रहे।
इससे पहले जमानत मिलने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था कि वे आज दोपहर 12 बजे भगवान का शुक्रिया अदा करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाएंगे। कनॉट प्लेस में बने हनुमान मंदिर पहुंचकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भगवान के दर्शन किये और आशीर्वाद भी लिया।
इससे पहले अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के खुशी में शुक्रवार को आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर खुशी जाहिर की। वहीं, आप के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का केजरीवाल को जमानत देना पार्टी और उसके नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के लिए एक बड़ी राहत है। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय की टिप्पणी से साफ हो गया है कि भाजपा सीबीआई और ईडी को अपने ‘तोता-मैना’ के रूप में इस्तेमाल कर रही है ताकि आप संयोजक को सलाखों के पीछे रखा जा सके।