Breaking news”: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
22 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बडा बयान
चंडीगढ़, 20 मार्च (विश्व वार्ता) छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस और सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की है। बीजापुर जिले में 18 और कांकेर जिले में 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया है, जिसकी शहादत ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया। बता दें कि बीजापुर और कांकेर में हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें मात दी।
वहीं अब 22 नक्सलियों की मौत के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बयान दिया, “नक्सलमुक्त भारत अभियान की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के 2 अलग-अलग ऑपरेशन्स में 22 नक्सली मारे गए।