Chhattisgarh में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बडी मुठभेड़ मे इतने नक्सली हुए ढेर
चंडीगढ़, 12 दिसंबर (विश्ववार्ता) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 12 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह मुठभेड़ आज तडक़े तीन बजे हुई जब सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे थे।
अधिकारियों के अनुसार 10 नवंबर को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव जिलों से जिला रिजर्व बल (डीआरजी), विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का संयुक्त दल नक्सल रोधी अभियान के तहत दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना किया गया था। इन सुरक्षाबलों का मुख्य उद्देश्य नक्सलियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करना था।