चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए नामांकन प्रकिया हुई शुरू
भाजपा ने अपना उम्मीदवार किया तय
कांग्रेस-आप आज करेंगे एलान
चंडीगढ़, 20 जनवरी (विश्ववार्ता) चंडीगढ़ में 24 जनवरी को होने वाले नगर निगम मेयर चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। नामांकन प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चलेगी। इस बार मेयर का पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित है।चुुनावी रण में उतर रही आप-कांग्रेस गठबंधन और भाजपा के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पदों के उम्मीदवार पार्षदों के नामों को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी, जिन्हें निगम कार्यालय में जाकर नामांकन प्रक्रिया में हिस्सा लेना होगा। राजनीतिक दल किन किन पार्षदों पर दांव खेलेंगे, यह देखना रोचक होगा।
नामों के ऐलान के बाद किस तरह की हलचल मचती है, यह घटनाक्रम में शामिल रहेगा। नामांकन से चंद घंटे पहले ही नामों का आधिकारित तौर पर ऐलान कर दिया जाएगा। हालांकि संभावित तौर पर भाजपा के तीनों पदों के लिए नामों को ऐलान कर दिया गया।
नाम सिलेक्शन को माथापच्ची
सबसे पहले गठबंधन की बात करें तो सहयोगी आप में सबसे ज्यादा छह महिला पार्षद हैं जो मेयर पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं। दावेदारी को लेकर विरोधभास की बातें सामने आ रही हैं। एक तरफ कहा जा रहा है कि संगठन जिस भी उम्मीदवार का चयन करेगी उसका सभी समर्थन करेंगे, लेकिन जब बारी-बारी से सभी की राय जानी गई तो कहानी कुछ हो ही निकली। सभी महिला पार्षदों ने खुद को दावेदार बताकर पार्टी नेतृत्व की सिरदर्दी बढ़ा दी।