केंद्र सरकार द्वारा इस IPS अधिकारी को चंडीगढ के डीजीपी का दिया चार्ज
चंडीगढ़, 2 अप्रैल (विश्व वार्ता) IPS Raj Kumar Singh को चंडीगढ़ के DGP का चार्ज दिया गया है। वहीं, Surendra Singh Yadav DIG नियुक्त किए गए हैं। यह नियुक्तियां केंद्र सरकार द्वारा की गई है। वहीं, पत्र में लिखे अनुसार यह नियुक्तियां अगले आदेश तक जारी रहेंगी।